सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला जिला के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत चांडिल डैम विस्थापित क्षेत्र झापागड़ा बनगड़ा में कोई दिनों से जंगली हाथी ने डेरा जमा कर रखा था. इसी कड़ी में आज यानी बुधवार की अहले सुबह हाथी के झुंड द्वारा भोजन की तलास में कोई घरों में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया. इसी दौरान हाथियों के थूंड से 220 वोल्ट के बिजली की तार गिरने से शॉर्ट सर्किट से कोई पुवाल के घरों में आग लग गई, जिससे कई घरे जलकर राख हो गए.
आठ घर जलकर हुई राख
बता दें कि ओड़िया पंचायत के कुमारी गांव में शार्ट सर्किट से आठ घर जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार जंगली अनाज के तलाश में गांव में भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान जब जंगली हाथी का झुंड गांव क्रोस कर रहा था तभी बिजली के तार गिरने से शार्ट सर्किट हुआ. वहीं शार्ट सर्किट होने से घरों के अंदर रखे चावल, धान, मवेशी, कागज जलकर राख हो गया है. हालांकि गनिमत यह है कि किसी भी व्यक्ति के हताहत नहीं हुई है. वहीं दूसरी और आशियाना जल जान से ग्रामीण स्कूल में आश्रय लिए हुआ है.
जल्द दिया जाएगा मुआवजा
इस मामले में चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया हाथी का झुंड कई ग्रुप में विचरण करते हे. साथ ही भोजन की तलास में लगातार हाथी गांव पहुंच रहे है, इसी दौरान जब आज अहले सुबह हाथी गांव पार कर रहे थे, इसी दौरान बिजली का तार गिरा और घरों में आग लग गया. फिलहाल वन विभाग की टीम क्षति ग्रस्त हुए घरों का जायजा ले रही है, जल्द ही सभी को मुआवजा दिया जाएगा.
रिपोर्ट. बीरेंद्र मंडल