धनबाद(DHANBAD): एक चुटकी खैनी, क्या-क्या करा सकती है, यह जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां, रविवार को सिंदरी में इसी एक चुटकी खैनी ने दो लोगो को दिन भर अनशन पर बैठने को मजबूर कर दिया. कई लोगों को परेशानी में डाले रही. मामला रोचक भी है और अनुशासनहीनता का भी. फिलहाल डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता चल रही है. इसी खेल प्रतियोगिता में देवघर की टीम भी पहुंची हुई है. देवघर की टीम को जिस बस चालक ने सिंदरी लाया था, गलती से स्कूल परिसर में ही वह खैनी रगड़ते रंगे हाथ पकड़ा गया.
अनुशासन के खिलाफ मानकर मिली डांट तो बैठ गया धरने पर
इसे अनुशासन के खिलाफ मानकर उसे जमकर डांट लगाई गई. उसके बाद तो बस चालक स्कूल के गेट पर ही धरने पर बैठ गया. चालक के साथ उसका खलासी भी धरने पर रहा. दिन भर वह धरने पर बैठा रहा. शाम को लोगों ने समझाया कि यह सिंदरी के प्रतिष्ठा का सवाल है. तुम लोग अनशन खत्म करो तो बस चालक ने एक गंभीर प्रश्न प्राचार्य के समक्ष उछाल दिया. उसने कहा कि प्राचार्य मुझे अपना बेटा बोल दें, मैं सारी बात भूल जाऊंगा, इसकी सूचना प्राचार्य को दी गई. प्राचार्य ने बस चालक के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि मैंने तुम्हें क्षमा कर दिया. फिर बस चालक ने भी खुशी-खुशी उन्हीं के हाथों से जल ग्रहण किया और फिर बाद में भोजन भी. तब जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि चालक ने प्राचार्य का पैर छूकर दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात भी कही.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद