रांची(RANCHI) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान साल में एक बार मैत्री क्रिकेट का आयोजन होता रहा है. इस बार भी जेएससीए स्टेडियम में मुख्यमंत्री एकादश और स्पीकर एकादश की ओर से मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच को स्पीकर एकादश ने बहुत आसानी से जीत लिया. सातवें ओवर में स्पीकर एकादश की टीम ने मुख्यमंत्री एकादश की ओर से दिए गए 98 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
बन्ना गुप्ता को मिला बेस्ट बॉलर का पुरस्कार
मुख्यमंत्री एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री एकादश की ओर से कांग्रेसी विधायक प्रदीप यादव ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. बन्ना गुप्ता को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया.
12-12 ओवर के इस मैत्री क्रिकेट मैच में फील्डिंग के बाद बैटिंग करने उतरी स्पीकर एकादश की टीम का पहला विकेट सस्ते में गिर गया. आलोक चौरसिया तुरंत आउट हो गए. उसके बाद सुदेश महतो और अमर कुमार बावरी की जोड़ी ने स्पीकर एकादश की टीम को जीत के मुकाम तक ले आए. इस प्रकार स्पीकर एकादश की टीम आसानी से जीत गई.
चुनावी मैदान में सत्ता पक्ष को हराने का ख्वाब मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार बांटें. उन्होंने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं. वह हर जगह अच्छा खेल दिखाते हैं. मालूम हो कि स्पीकर एकादश की टीम में विपक्ष के सदस्य टीम सदस्य थे. विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इन्हें राजनीति के मैदान में भी हराएंगे. 2024 में विधानसभा के चुनाव में पटखनी देंगे. इस पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि विनर हो जाने से क्या होता है. चुनावी मैदान में सत्ता पक्ष को हराने का ख्वाब मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है. विधायक अमर कुमार बावरी ने कहा कि हम लोग हमेशा से जीते रहे हैं. बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा की आज सत्ता पक्ष को हराया है. आगे भी हराएंगे. सुदेश महतो इस मैत्री क्रिकेट मैच के मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्हें बेस्ट बैट्समैन का भी खिताब मिला.रणधीर सिंह को बेस्ट फील्डिंग के लिए चुना गया.
मुख्यमंत्री भी पहुंचे थे जेएससीए स्टेडियम
भले यह मैत्री क्रिकेट मैच रहा हो, पर पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर तंज कसने से बाज नहीं आए. इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए मुख्यमंत्री जेएससीए स्टेडियम महज कुछ मिनटों के लिए पहुंचे फिर वे चले गए. खेल शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री सभी से मिलकर यहां से रवाना हो गए.