धनबाद(DHANBAD) : झरिया की लड़की ने बिहार के आरा में प्रेमी के घर पहुंच कर प्रेमी के सामने ही जहर खा लिया. फिर उसके बाद प्रेमी ने क्या किया, यह सुन जानकर आप भी आश्चर्य में पड़ सकते है. प्रेमी ने उसे आरा महिला थाना के गेट पर रख दिया और फरार हो गया. गनीमत रही कि राहगीरों की नजर बेसुध लड़की पर पड़ गई और उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस पहुंची और लड़की को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना शनिवार की बताई गई है. दरअसल, धनबाद की झरिया की एक लड़की के खतरनाख कदम से तहलका मच गया. शनिवार की दोपहर झरिया की एक लड़की ने बिहार के आरा में अपने प्रेमी के घर के सामने जहर खा लिया. यह घटना नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत केजी रोड मोहल्ले की है.
लड़की झरिया थाना के आमटाल की रहने वाली है. जहर खाने के बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गई, फिर प्रेमी ने उसे ले जाकर महिला थाने के सामने रख दिया. फिर पुलिस की मदद से उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. धनबाद पहुंची सूचना के मुताबिक प्यार में धोखा की शिकार 23 वर्षीय लड़की ने पुलिस को बताया कि 4 वर्ष पूर्व अपने घर से परीक्षा देने पटना जा रही थी. इस दौरान ट्रेन में उसकी राजीव कुमार से पहली मुलाकात हुई. फेसबुक पेज पर वह रील बनाकर डालती थी. राजीव कुमार उसके रील्स को लाइक करता था. मुलाकात के दौरान दोनों ने अपना नंबर एक दूसरे को दिया. फिर बात करने का सिलसिला शुरू हुआ. देखते-देखते बात दोस्ती और उसके बाद प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे के घर आने जाने लगे. 3 महीना पहले जब लड़की ने अपने प्रेमी से शादी करने को कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया.
कहा तो यह भी जा रहा है कि पीड़िता ने इस संबंध में आरा के महिला थाना में शिकायत भी की थी. यह भी बताया जाता है कि प्रेमी और उसके परिजनों के दबाव में लड़की ने बाद में सुलह कर लिया था. इसके बाद वह अपने घर झरिया चली आई. शनिवार को फिर वह प्रेमी के घर पहुंची और उसके घर के बाहर प्रेमी के सामने ही जहर खा लिया. बात इतनी ही नहीं, इसके बाद राजीव कुमार उसे वहां से उठाकर महिला थाने के गेट के बाहर छोड़, वहां से फरार हो गया. महिला थाना गेट पर वह मुंह के झाग फेंकने लगी. वहां मौजूद लोगों ने 112 नंबर पुलिस वाहन को बुलाया. पुलिस उसे आरा सदर अस्पताल ले कर गई. गई फिलहाल उसका आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो