गुमला(GUMLA):गुमला जिला के रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पोगरा गांव में बीते दिनों अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर 36 साल के प्रसाद साहू की निर्मम हत्या कर दी गई थी. कांड के त्वरित उद्भेदन के लिये पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस निरीक्षक चैनपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का उद्भेदन 72 घंटे में किया गया.
पढें क्या है पूरा मामला
उद्भेदन के क्रम में खुलासा हुआ कि मृतक की हत्या उसके गांव के ही दो परिवार के साथ पूर्व में हुई मारपीट और टेंपो जलाए जाने के प्रयास में षडयंत्र के तहत किया गया.अपराध कर्मियों को 1 रुपए सुपारी देकर हत्या कराया गया.हत्या एवं षड्यंत्र में शामिल दो महिला सहित चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार अभियुक्त में गुमला थाना क्षेत्र के कसीरा गांव निवासी 30 वर्षीय मोहन महली पिता पलटू महली रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा निवासी 40 वर्षीय लाल धन लोहरा पोगरा निवासी 25 वर्षीय संतोषी नाग पिता रोपना साहु और गुमला के चाहा बगीचा टोली निवासी 30 वर्षीय ममता कुमारी पति सुरेश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए शुक्रवार की अपराह्न 3 बजे को जेल भेज दिया.
अरोपियों के पास ये हुआ बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और 13 हजार नगद बरामद किया है. बताया जाता है कि मोहन महली पूर्व में पीएलएफ का एरिया कमांडर रह चुका है उसके विरुद्ध पालकोट थाना में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2022 में वह पालकोट क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था. छापामारी दल में चैनपुर अंचल के महेंद्र कुमार करमाली, रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, सूरज टोप्पो और सैट 11 के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट-सुशील कुमार