टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं, जो नौकरी अपने घर से बाहर करते हैं. पर्व त्योहार, शादी-विवाह में अपने घर जाते हैं. हालांकि, इस दौरान कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि आदमी को यकीन नहीं होता है कि उनकी गैरमोजूदगी में उनकी जमा की हुई पूंजी चोर उड़ाकर चंपत हो जाएगे.ऐसा ही कुछ रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में सीसीएलकर्मी संजय राम के साथ हुआ. वो अपने परिवार के साथ बिहार में छठ मनाने गये थे. वापस लौटे तो उनके क्वार्टर का ताला टूटा हुआ था. घर का सामान, गहने,बर्तन और रुपए गायब थे.
चोरो ने जमकर मचाया उत्पात
चोरी की वारदात सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के प्रिंस कॉलोनी के क्वार्टर 30 की है. जहां संजय राम के घर उनकी परिवार की गैरमौजूदगी में चोरों ने चोरी करके चलते बने. इस घटना के संबध में सीसीएकर्मी संजय ने बताया कि शनिवार को बिहार के औरंगाबाद स्थित देव में छठ पूजा मनाने पूरा परिवार गए थे. सोमवार को जब क्वार्टर वापस आए तो मेन गेट सहित घर के तमाम दरवाजों का ताला टूटा पड़ा मिला. घर के अंदर सारा सामान बिखरा प़ड़ा हुआ था.
पांच लाख के गहने गायाब !
संजय राम ने बताया कि वे और उनकी पत्नी बैजंती देवी ने अपने सामानों पर नजर दौड़ायी, तो पलंग के दाराज में तकरीबन पांच लाख रुपये के गहने गायब थे. इसके साथ ही 35 हजार रुपये भी नदारद थे. बताया गया की चोरों ने बक्शे में रखे लगभग एक लाख रुपये के तांबा व पीतल के बर्तन भी लेकर चले गये. अनुमान लगाते हुए उन्होंने कहा कि ये घटना शनिवार या रविवार रात को हुई है.
चोरों की तलाश में पुलिस
घटना की सूचना सोमवार को ही वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को दिया गया था . इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. चोरों के गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इधर, संजय राम और उनकी पत्नी इस चोरी की वारदात के बाद बेहद निराश हैं. उनकी सारी पूंजी चोर लेकर चलते बनें. सबसे ज्यादा हौरानगी इस घटना में ये भी देखने को मिली कि, संजय के बेटे रौशन कुमार का चप्पल भी पहनकर चोर चले गए थे. जो 80 कॉलोनी में फेंका हुआ मिला. इस घटना को लेकर आस-पास के कॉलोनी में रहने वाले परिवारों के बीच भी एक डर है कि कहीं चोरी की वारदात लगातार न हो.