धनबाद(DHANBAD): शाबाश गिरिडीह पुलिस. 10 करोड़ का गहना लूटकर बिहार भाग रहे अपराधियों में से एक को ललकार कर, दौड़ाकर , जान जोखिम में डालकर धर दबोचा. एसपी सहित पुलिस की टीम सूचना मिलते ही अपराधियों के पीछे भागी और एक को गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी जब्त कर ली. कुछ गहने भी बरामद कर लिए. दरअसल, रविवार को दिनदहाड़े बंगाल के रानीगंज थाना के तर बांग्ला मुख्य मार्ग पर सेनको गोल्ड शोरूम में 10 करोड रुपए की डकैती हुई. आठ डकैत मोटर साइकिल पर सवार होकर हथियार के साथ पहुंचे थे. गार्ड सहित सभी कर्मियों को बंधक बना लिया था. कीमती जेवर थैली में भरकर शोरूम से निकलने लगे. इस बीच श्रीपुर फाड़ी प्रभारी ने बाहर मोर्चा संभाल रखा था. जैसे ही डकैत हथियार चमकाते हुए शोरूम से निकले ,थाना प्रभारी ने फायरिंग कर दी. इसमें एक अपराधी घायल हो गया. इसके बाद अपराधियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. करीब 15 राउंड फायरिंग हुई. इलाके में भगदड़ मच गई. एक बाइक छोड़ तीन बाइक पर सवार होकर अपराधी भाग निकले.
गोली लगे साथी को भी साथ लेकर भागे थे
वह अपने साथ गोली लगे एक साथी को भी लेते गए. बात इतनी ही नहीं भागने के क्रम में एक कार को भी लूट लिया. और फिर उस कार से गिरिडीह के रास्ते बिहार जाने को निकल गए. संदेह है कि यह घटना पटना के बेउर जेल में बंद कुख्यात अपराधी के गिरोह ने की है. सभी अपराधी बिहार के बताए जाते है. घटना को अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया और फिर बंगाल से निकल गए. बंगाल पुलिस भी पीछे लग गई. गिरिडीह पुलिस को भी सूचना दी गई. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा की अगुवाई में गिरिडीह पुलिस ने भाग रहे अपराधियों का पीछा किया. सरिया थाना क्षेत्र में एक अपराधी को पकड़ लिया गया. दो अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने नाकेबंदी कर भागे अपराधियों की तलाश शुरू की. तो सफलता मिली. पकड़ा गया अपराधी बिहार के गोपालगंज का सूरज कुमार सिंह है. लूटी गई कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. कार के भीतर से पुलिस ने कारतूस भी बरामद किया है. कुछ जेवरात भी बरामद हुए है. कार लूटने के दौरान अपराधियों ने कार चालक के पैर में गोली मार दी.
बंगाल पुलिस ने बोकारो आईजी को दी सूचना
बंगाल पुलिस ने चतुराई दिखाई और तत्काल इसकी सूचना बोकारो आईजी को दी. बताया कि एक कार पर सवार होकर अपराधी भाग रहे है. वह जीटी रोड होकर गिरिडीह की ओर बढ़ रहे है. बोकारो आईजी ने तत्काल इसकी सूचना गिरिडीह एसपी को दी. सूचना मिलते ही एसपी स्वयं सक्रिय हो गए और जीटी रोड पर डुमरी , बगोदर, सरिया एसडीपीओ के अलावा अन्य थानों की पुलिस हरकत में आ गई. चेक नाका लगा दिया गया. एसपी खुद डुमरी पहुंच गए. हालांकि अपराधी डुमरी टोल के गेट को तोड़कर आगे निकल गए थे परंतु आगे बढ़ने पर जब अटका के पास पुलिस को देखा तो वापस लौटने लगे और अंततः एक पकड़ा गया.लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को यह सफलता मिली.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो