देवघर(DEOGHAR): रजी खान और आसिफ शेख़ इंदौर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स SGFI प्रतियोगिता में झारखंड टीम का हिस्सा बने. इन्होंने 4×100 मीटर रिले दौड़ में झारखंड के लिए कांस्य पदक जीत कर देवघर का नाम रौशन किया है. देवघर के इतिहास के दोनों लड़के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किया है.
रजी देवघर के कुमैठा में संचालित खेलो इंडिया के सेंटर में NIS कोच दीपक कुमार के अधीनस्थ वही आसिफ चन्दनकियारी में अभ्यास करते हैं. जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने कहा की ये परिणाम दर्शाता है की देवघर में खेल और खिलाड़ी दोनों आगे बढ़ रहा है. लगातार देवघर में प्रतियोगिता हो रही इससे खिलाड़ियों को जायदा से जायदा खेलने को मिल रहा है. खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत बी अब सामने आ रही है. सुनील खवाड़े ने कहा कि रजी ने पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है, आने वाला समय देवघर से कई प्रतिभावान खिलाड़ी निखर कर आएंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रतिभा को दिखाएंगे.
जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डाॅ. सुनील खवाड़े, आशीष झा,सचिव मनोज मिश्रा, प्रशिक्षक दीपक कुमार, नीतू देवी, रजनीश कुमार, गौरव, रंजन, चंदन कुमार, अखिलेश राजभर, साहिद शेख, अभिषेक सिंह, संतोष पटेल, मनीष कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
.jpg)