दुमका (DUMKA) : बुधवार की रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंची, वर्ष 2025 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया और नव वर्ष 2026 का आगमन हुआ. नए साल के प्रवेश के साथ ही दुमका जिले में खुशी और उल्लास का माहौल बन गया. लोग एक-दूसरे को बधाइयाँ देते और नए साल की शुभकामनाएं साझा करते नजर आए.
पिकनिक स्पॉट्स पर सैलानियों की भारी भीड़
नए साल के मौके पर दुमका के प्रमुख पिकनिक स्पॉट्स गुलजार हो उठे हैं. मसानजोर डैम, सेल्फी ब्रिज, बास्कीचक समेत कई पर्यटन स्थलों पर न केवल स्थानीय लोग बल्कि झारखंड सहित अन्य राज्यों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं. पिकनिक स्पॉट्स पर सुबह से ही चहल पहल बनी हुई है.

पूजा अर्चना से नए साल की शुरुआत
नए साल की पहली सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों की ओर रुख किया. दुमका के प्रसिद्ध फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.

हर हर महादेव से गूंज उठा बासुकीनाथ धाम
बासुकीनाथ धाम परिसर में ॐ नमः शिवाय और हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते नजर आए.
प्रशासन मुस्तैद, व्यवस्था चाक चौबंद
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. एसडीओ कौशल कुमार स्वयं बासुकीनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण और सुरक्षित दर्शन कराना प्रशासन की प्राथमिकता है.

सुगम दर्शन के साथ सुखद अनुभव का लक्ष्य
प्रशासन का लक्ष्य है कि बासुकीनाथ धाम आने वाले हर श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सुखद अनुभूति के साथ अपने घर लौटे. नए साल के पहले दिन दुमका में श्रद्धा, पर्यटन और उत्सव का अनूठा नजारा देखने को मिल रहा है.
रिपोर्ट-पंचम झा
