टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड से ओडिशा जा रही बारातियों से भरी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना ओडिशा के लाठीकाटा इलाके में हुई है. दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. फिलहाल घायलों का राउरकेला के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गोईलकेरा से ओड़िशा के लिए निकली थी बाराती
बता दें कि 7 मार्च की देर रात बारातियों से भरी गाड़ी झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा थाना क्षेत्र से निकली थी. बाराती मैक्स पिकअप में सवार थे. लेकिन रास्ते में पिकअप के पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी गोईलकेरा स्थित वन पोसैता के गोरोई सरदार के बेटे गणेश सरदार की बारात मे जा रहे थे. लेकिन ओड़िशा के लाठीकाटा इलाके में बारातियों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फिलहाल दुर्घटना में जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान नहीं हो पाई है.
शराब का सेवन करने के बाद चालक का बिगड़ा संतुलन
बारात में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि हमलोग गांव से देर रात बाराती के लिए निकले थे. पिकअप में 12 से 15 लोग सवार थे. इसी बीच रास्ते में गाड़ी एक जगह खड़ी हुई. जिसके बाद ड्राइवर से वहां शराब का सेवन किया. शराब का सेवन करने के बाद गाड़ी का ड्राइवर काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था. गाड़ी की रफ्तार देख सभी चालक को घिरे चलाने की बात कह रहे थे. लेकिन चालक सभी की बातों दरकिनार कर गाड़ी तेजी से चलाता रहा. इसी बीच एक मोड़ पर गाड़ी घुमाने के दौरान चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन पहट गई. जिसके बाद इस दुर्घटना में 3 की मौत हो गई है. जब्कि 2 के हाथ टूटने और कई लोगों के सिर पर भारी चोट आने की बात सामने आ रही है. फिलहाल सभी का राउलकेला के अस्पताल में इलाज चल रहा है.