टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मानसून कब का झारखंड से विदा ले चुका है, लेकिन राज्य में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य के मौसम की बात करें, तो राजधानी रांची समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाये रहे. वहीं की इलाकों में हल्की तो कहीं झमाझम बारिश भी हुई. मंगलवार की सबुह से ही आसमान में बादल छाये हुए थे, वहीं शाम होते ही बारिश भी शुरु हो गई, हालांकि ये ज्यादा देर तक नहीं हुई.वहीं आईएमडी की माने तो 31 अक्टूबर यानि दीपावली तक राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाये रहेंगे.
पल पल बदल रहा है मौसम का मिजाज
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड के मौसम में पल पल बदलाव देखने को मिल रहा है.वहीं अब धीरे धीरे ठंड में भी इजाफा होगा.इसके साथ ही आईएमडी की ओर से पूर्वानुमान जताया गया है कि आनेवाले अगले दो दिनों के भीतर झारखंड के दक्षिणी ईलाकों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है.वहीं राज्य के बाकी क्षेत्रों में मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.
आज झारखंड के दक्षिणी मध्य और उत्तरी भागों में बारिश की संभावना
वहीं आज यानि बुधवार के मौसम की बात करें, तो आज राज्य के दक्षिणी मध्य और निकटवर्ती उत्तरी भागों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.वहीं बारिश के बाद यहां का मौसम साफ होने की संभावना है.वहीं कल यानि गुरुवार की बात करें तो राजधानी रांची समेत आस पास के ईलाकों में आंशिक बादल छाये रह सकते है.वहीं एक नवंबर से राज्य का मौसम पूरी तरह से साफ होने की संभावना है.वहीं मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि 15 नवंबर से राज्य में तेजी से ठंड में इजाफा होगा.