टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बंगाल की खाड़ी में बना लो दबाव इन दिनो उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है,लेकिन अगले दो दिन तक इसके उत्तर की ओर आगे बढने की संभावना हैं. वही बंगाल की खाड़ी में बना न्यूनतम दबाव का असर, आज झारखंड में भी देखने को मिलेगा जिसकी वजह से कल कई जिलों में बारिश होने की संभावना है
झारखंड पर भी दिखेगा बंगाल के खाड़ी में बना लो दबाव का असर
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्व पश्चिम ट्रफ उत्तर प्रदेश,हरियाणा के साथ मणिपुर जा रहा है.जिसका असर झारखंड पर भी देखने को मिलेगा और 6 सितंबर यानी शुक्रवार के दिन झारखंड में हल्की बारिश की संभावना है.दौरान वज्रपात की भी सम्भावना जतायी गयी है,जिसे लेकर लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.वही मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आनेवाले अगले 5 दिनों तक झारखंड में अधिकतम तापमान में बदलाव की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश गोड्डा जिले में दर्ज की गई
पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो यहां मानसून की स्थिति सामान्य देखी गई.सबसे अधिक तापमन सरायकेला जिला का रहा. जहां गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा.वही राज्य के कई जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हुई.सबसे अधिक बारिश गोड्डा जिले में 84.4 मिलीमीटर तो वही रांची के बरियातू में भी भारी बारिश देखी गई.