टीएनपी डेस्क(TNP DESK):वैसे तो अब मानसून के समापन का समय आ गया है, लेकिन फिर भी कई राज्यों में बारिश हो रही है. जिसमें झारखंड ओडिशा, बंगाल, बिहार और कई राज्य शामिल है. वही आज मौसम विभाग की ओर से संभावना जतायी गयी है कि आज यानी 27 सितंबर के दिन देश के कई राज्यों में बारिश होगी इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि आज से हथिया नक्षत्र चढ़ रहा है. जिसमे जमकर बारिश होती है.इसके बाद अब मौसम विभाग की परेशानी बढ़ गई है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से कई राज्य में बारिश की संभावना है
बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से कई राज्य में बारिश की संभावना है.जिसमें देश की राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार, बंगाल और झारखंड शामिल है.इसको लेकर इन राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.झारखंड में भी 30 सितंबर तक बारिश की संभावना है.
झारखंड के कई जिलों में हो रही है आफत की बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने में दबाव की वजह से झारखंड के कई जिलों में आफ़त की बारिश हो रही है. जिसमे साहिबगंज जिला भी शामिल है. साहिबगंज में गंगा नदी उफान पर है,जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.लोगों भुखे मरने को मजबूर है. वही धनबाद में भी पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.वही गुरुवार के दिन मौसम की बात की जाए तो सरायकेला साथ जमशेदपुर में झमाझम बारिश हुई.