टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में बारिश इन दिनों कहर बरपा रही है. यही वजह है कि अब तक भारी बारिश की वजह से राज्य मे चार लोगों ने अपनी जान गवा दी है. वहीं नदियां उफान पर है. कई डेम के फाटक खोले गए है. जिसके बाद सैकडो घरों में पानी घुस गया है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से झारखंड के मध्य भाग में रविवार सोमवार को भारी बारिश हुई. जिसका असर भी देखने को मिला.सरायकेला संथाल परगना, धनबाद राजधानी रांची की बात करें तो यहां बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रांची के निचले इलाकों में रहनेवाले लोगों के घर में पानी घुस चुका है
वही राजधानी रांची की बात करें तो रांची के निचले इलाकों में रहनेवाले लोगों के घर में पानी घुस चुका है जिससे लोगों का जीवन अस्त हो गया है.वही बारिश की वजह से कई जगह पर बिजली के खंभे गिर गए हैं या तार टूट चुका है जिससे बिजली भी गुल है.इस वजह से लोगों को और ज्यादा परेशानी हो रही है. वही बात कोल्हान के जमशेदपुर और सरायकेला की करें तो यहां की नदियां पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से खरकई और स्वर्णरेखा नदियां उफ़ान पर है.खरकई नदी की बात की जाएं है खतरे के निशान के ऊपर बह रही है तो वहीं स्वर्ण रेखा ख़तरे के निशान के कुछ ही दूरी पर है.
बारिश की वजह से झारखंड के कई जिलों के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त
पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से झारखंड के कई जिलों के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वही पानी का लोड बढ़ने की वजह से कई बांध खतरे के निशान के ऊपर बहाने लगे. जिसकी वजह से इसके फाटक खोल दिए गए हैं.आपको बता दें कि पतरातू बांध के 5 गेट खोले गए हैं तो वहीं गालुडीह बराज के 7 फाटक खोल दिए गए हैं.वही स्वर्णरेखा के तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.
बारिश की वजह से चार की हो चुकी है मौत
झारखंड में भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी जान माल का नुकसान भी सहना पड़ा है.आपको बताये कि भारी बारिश की वजह से पलामू में दो लोगों की मौत हुई है तो वही गुमला और गढ़वा में एक-एक की मौत हुई है. वहां कई जगह पर पेड गिरने से सड़क पर आवागमन भी परेशानियां हो रही है.
आज से स्थिति थोड़ी सामान्य होने की संभावना है
मौसम विभाग की माने तो आज से स्थिति थोड़ी सामान्य होने की संभावना है.मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 17 सितंबर के दिन बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर राज्य के उत्तर और पश्चिम में ही होगा. इसकी वजह से पलामू के आस-पास वाले इलाके में आज भारी बारिश हो सकती है.इसको लेकर आईएमडी ने लोगों को अलर्ट किया है.झारखंड के मध्य हिस्सा में भी आज थोड़ी बहुत बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग ने कहा है कि आज 17 सितंबर को शाम से स्थिति थोड़ी सामान्य हो जाएगी. वहीं 18 सितंबर से मौसम सामान्य होने की संभावना है.