टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में रोजाना भारी बारिश हो रही है.जिसकी वजह से अब नदियों का जलस्तर भी बढ़ चुका है. वही कुछ मोहल्लों भी जलजमाव की स्थिति से लोग परेशान हो चुके हैं.कुछ ऐसा ही हाल राजधानी रांची के इलाको का हुआ है जहां जलजमाव की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.मौसम विभाग का अनुमान है कि आनेवाले कुछ दिन तक भारी बारिश लगातार होती रहेगी जिससे लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
आज भी झारखंड में अच्छी बारिश होगी
पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों की बात की जाए तो सभी जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई.शुक्रवार को सबसे अधिक बारिश जामताडा मे 145.4 मिलीमीटर हुई.वही डिफिशिएंसी रेट में भी कमी आई है ये घटकर 32%हो गया है. सबसे अधिक तापमान गोड्डा में 34 डिग्री सेल्सियस तो वही सबसे कम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.वहीं आज यानी शनिवार के मौसम की बात करें तो आज भी झारखंड में अच्छी बारिश होगी.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड पर जबरदस्त तरीके से देखा जा रहा है
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर फिलहाल झारखंड पर जबरदस्त तरीके से देखा जा रहा है. कई जिलों में भारी बारिश तो कई जिलों में हल्की बारिश देखी जा रही है. वही आईएमडी का कहना है कि आनेवाली 3 से 4 दिनों तक ऐसी ही बारिश होगी.वही वज्रपात की संभावना को देखकर लोगो को सावधान रहने की भी जरूरत है.
आज भी इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
आपको बताये कि आज कुछ जिलों में मौसम विभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसको देखते हुए आईएमडी ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिसमें लोहरदगा, गढ़वा, पलामू, गुमला, लातेहार, चतरा शामिल हैं इन जिलों के लोगों को खास तौर पर वज्रपात से भी सतर्क रहने की जरूरत है.वही कुछ जिले ऐसे है जहां आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में रांची, खूंटी,गिरिडीह, सिमडेगा , देवघर जामताड़ा और कोडरमा शामिल है.इने जिलों के लोगों को भी सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
पढ़ें अपने जिलों का संभावित तापमान
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गढ़वा का अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं कोयलांचल धनबाद का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.वहीं सरायकेला का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.