टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में सर्दी के दस्तक के साथ ही लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है.जिसकी वजह से लगातार ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है.जिससे अब लोगों को आप स्वेटर और कंबल की जरूरत पड़ रही है.पिछले 24 घंटे में झारखंड के अधिकतम जिलों के न्यूनतम तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी गई, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हुआ.
झारखंड में ला नीना के असर से बढ़ी ठंड और कनकनी
वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि इस बार ला नीना का असर देश पर देखने को मिलेगा. हालांकि यह काफी देर से सक्रिय हुआ है, लेकिन पूरे देश में धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है.इसी का असर धीरे-धीरे झारखंड पर भी दिख रहा है, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है.
पढ़ें आज के मौसम का हाल
वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज रविवार के दिन मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि अच्छी खासी ठंड का एहसास लोगों को होगा, लेकिन दोपहर में कड़ी धूपखिलेगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन शाम होते ही ठंड और कनकनी की वजह से अच्छी खासी ठंड लगेगी. वहीं अब बिना साल स्वेटर के लोगों को अब राहत नहीं मिलने वाली है.