टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में आने वाले कुछ समय में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जहां लोग गर्मी से पहले ही काफी परेशान हैं, वहीं अब मौसम विभाग द्वारा ये जानकारी सामने आई हैं कि कुछ दिनों बाद इस तापमान में और भी इजाफा होगा. आगामी पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा मगर इसके बाद 9 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना बनी है. वहीं 10 के बाद गर्मी और भी बढ़ने वाली है. पिछले पांच दिनों में झारखंड का तापमान काफी बढ़ा है. सबसे अधिक जमशेदपुर में 37,पलामू 36.7,रांची 32 तापमान रहा है. आने वाले दिनों में भी तापमान अभी के जैसा ही रहेगा. वहीं अभी झारखंड की मौसम स्तिथि काफी शुष्क और ड्राई है.
बदलते मौसम में खुद का रखें विशेष ख्याल
झारखंड में मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है. कभी धूप तो कभी बारिश . ऐसे में लगातार बदलते मौसम से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. जरूरी हैं ऐसे समय में आप अपना विशेष ख्याल रखें. जब मौसम बदलता है तो कई वायरस और सूक्ष्म किटाणु हवा में घूमते रहते हैं. वही बदलते मौसम में बीमार होने का खतरा बढ़ सकता है. इस बात का ध्यान रखना जरूरी है की आपकी डाइट कैसी है. इस तरह की स्तिथि में एक अच्छी डाइट में लापरवाही बीमारी को निमंत्रण दे सकती है. बढ़ती गर्मी में खुद को ज्यादा से ज्यादा हाइड्रैट रखे. ठंडी चीजों का सेवन करें और खुद को स्वस्थ रखें.