टीएनपी डेस्क(TNP DESK):फरवरी महीने के आते ही लोगों ने पने गर्म कपड़े अलमारी में संजोकर रख दिया था, उन्हे लग रहा था कि अब ठंड पूरी से खत्म हो गई है, लेकिन झारखंड में रविवार को अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. जमशेदपुर सहित राज्य के अलग अलग जिलों में आज तेज ठंडी हवाएं चल रही है, जिससे पारा गिर रहा है, और लोगों को फिर से ठंड का एहसास हो रहा है.
बीच-बीच में धूप भी गायब हो रहा है
आज आसमान में तेज धूप की जगह हल्की फुल्की धूप ही निकली है, वहीं बीच-बीच में धूप भी गायब हो रहा है, जिसको देखकर लोग काफी परेशान हो रहे हैं. एक तरफ तेज ठंडी हवाएं लोगों को फिर से रखा हुआ गर्म कपड़ा निकालने पर मजबूर कर रही है. आपको बताएं की मौसम विभाग की ओर से झारखंड मौसम में परिवर्तन की जानकारी और चेतावनी दी जा रही थी, वहीं रविवार को इसका परिणाम देखने को मिला.
मौसम का ये मिजाज अगले 27 फरवरी तक ऐसा ही रहेगा
मौसम विभाग की ओर से कहा कहा गया है मौसम का ये मिजाज अगले 27 फरवरी तक ऐसा ही रहेगा.28 फरवरी से मौसम ठीक हो सकता है.वहीं लौहनगरी जमशेदपुर में भी मौसम का यही हाल है.यहां भी तेज हवाओं के साथ हल्की धूप है, जिससे ठंड का तापमान बढ़ रहा है