रांची (RANCHI) : झारखंड में अगले कुछ दिनों में मौसम में परिवर्तन दिखाई दे सकती है. मैसम केंद्र रांची के अनुसार 25 से 28 नवंबर तक राज्य भर में बादल छाए रहेंगे. जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के कई इलाकों में सुबह से ही कोहरा बनने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कोहरा ज्यादातक उन इलाकों में बनेगा जहां पानी के बड़े स्रोत हो, जंगल हो या बड़ा खुला क्षेत्र हो. उन इलाकों में कोहरा ज्यादा दिखाई दे सकते है.
कनकनी में होगा इजाफा
आपकों बता दें कि बादल छाए रहने के दौरान दिन के तापमान में एक से तीन डिग्री तक कमी आ सकती है. जिससे दिन में भी लोगों को ठंड लग सकती है, वहीं रात होते ही न्यूनतम तापमान में दो डीग्री तक की वृद्धि होगी जिस कारण रात में कनकनी में इजाफा देखा जा सकता है.
राज्य भर में कैसा रहा न्यूनतम तापमान
बात करे गुरुवार की तो राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक) रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक था.