रांची: अक्सर हम यह सुनते है की रांची के मौसम पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. अगर दोपहर में धूप है तो शाम होते बारिश हो जाती है. बता दे.की वर्तमान समय में हर दिन रांची का मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है. रांची में कभी धूप तो कभी बारीश हो रही है. जिस कारण रांची के लोगो को ठण्डी और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.इसका सीधा असर लोगों को उनके स्वास्थ्य पर हो रहा है. एवं राजधानी में मरिजों की संख्या बढ रही है. लोग सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या ले कर अस्पताल पहुंच रहे है.
मौसम की दगेबाजी से बढ़ रहे मरीज
वही रांची में मौसम के बदलाव से मरिजों की सख्या बढने पर रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर अजीत कुमार बताते हैं कि ऐसे मौसम में लोगों को बारिश में भींगने से बचाना चाहिए. और अगर लोग बीमार होते हैं तो उन्हें तुरंत ही नजदीकी डॉक्टर से सलाह ले कर दवा लेनी चाहिए, क्योंकि वायरल फीवर के साथ एडिशनल इन्फेक्शन से लोग ज्यादा बीमार हो सकते है..'वायरल फीवर होने के बाद मरीज का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिस वजह से उनके ऊपर कई तरह के बैक्टीरिया अटैक करते हैं. इनमें सबसे ज्यादा रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को खराब करने वाले बैक्टेरियल इन्फेक्शन देखने को मिल रहे है इसलिए अगर किन्ही की तबियत मौसम की मार से खराब हो तो उन्हें तुरंत अस्पताल जाना चाहिए ताकि सही समय में सही इलाज देकर ठीक किया जा सके.
डॉक्टर ने ये दी हिदायत
बता दे कि इन दिनों मौसम के बदलाव से रिम्स, सदर और कई निजी अस्पतालों में वायरल इन्फेक्शन के मरीज देखने को मिल रहे हैं. एवं आय दिन मौसम के बदलाव से वॉयरल फीवर के मरिजों की सख्या बढ़ रही है. वॉयरल फीवर से ग्रसित होने के बाद तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें ताकि मरीज अपनी जान बचा सकें.
रिपोर्ट- महक मिश्रा