दुमका(DUMKA): झारखंड की उपराजधानी दुमका में मौसम कहर बरपा रहा है.आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं तो गर्म हवा के झोंकों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है.पारा 43 डिग्री सेल्सियस पार है. मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया जा रहा है. लू से बचने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलने की नसीहत दी जाती है.सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है, इसके बाबजूद मजबूरी इंसान को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर देता है, जिसकी परिणति मौत के रूप में सामने आ रही है.
ताजा मामला दुमका शहर के जिला नियंत्रण कक्ष के समीप की है,जहां सड़क किनारे मूर्छित अवस्था मे दो व्यक्ति को गिरा देख लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गयी.जहाँ डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान जरुवाडीह निवासी शिव कुमार मंडल के रूप में हुई, जो मजदूरी के लिए सुबह घर से निकले थे. इलाजरत व्यक्ति भी मजदूर है.फिलहाल वे बोलने की स्थिति में नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि लू लगने से दोनों मूर्छित होकर सड़क पर गिर पड़ा. वैसे मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें
Heat Stroke: लू को लेकर कैसे रहें सावधान, जब लू लग जाए तो क्या करें, जानें ये घरेलू नुस्ख़े
अब तक कितने लोगों की दुमका में लू से मौत हुई है
इस वर्ष दुमका के लिए यह कोई पहली घटना नहीं है.कुछ दिन पूर्व जामा थाना क्षेत्र में पेड़ के नीचे एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ था.उसकी मौत भी लू लगने से बताई जा रही थी, जबकि बन्दरजोरी में भवन की रंगाई कार्य में लगे एक मजदूर को चक्कर आया और वो सीढ़ी से नीचे गिर गया था. पीजेएमसीएच में डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मौत का कारण लू लगना बताया गया था. वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा.
रिपोर्ट-पंचम झा