टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखण्ड में पश्चिमी विक्षोभ का सीधा तौर पर असर देखा जा रहा है. इसकी वजह से नयूनतम तापमान में बढोतरी हुई है. पिछले दो तीन दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक चढ़ चुका है.सोमवार को अधिकतर जिलों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. वहीं आज यानी मंगलवार यानि मकर संक्रांति के दिन राज्य में कहीं कहीं कोहरा और आंशिक बादल दिखाई देंगे.
19 जनवरी से साफ हो जायेगा मौसम
आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 18 जनवरी तक राज्य के अधिक्तम जिलों में आंशिक बादल की वजह से ठंड से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं 19 जनवरी से फिर मौसम साफ हो सकता है.वहीं राजधानी रांची की बात करें तो पिछले 3 दिनों में यहां के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है, जिसे ठंड से लोगों को राहत मिली है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल
शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सोमवार को बढ़कर 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हो गया.जो सामान्य से 3:3 डिग्री ज्यादा हैपिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो सबसे ज्यादा तापमान डाल्टनगंज में 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, तो वहीं सबसे कम तापमान का गुमला में दर्ज किया गया. जिसके लोगों का ज्यादा ठंज का एहसास हुआ.वहीं आज मंगलवार को झारखंड में आंशिक रुप से बादल छाये रहेंगे.