टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कल यानि 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग होनी है. जिसको लेकर राज्य में राजनीतिक पारा हाई है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है कि वो अपने-अपने प्रत्याशी को जीता सके. वही चुनावी शोर भी 11 नवंबर की शाम 5 बजे के बाद थम चुका है. वही अब जान लेते हैं कि राजनीतिक सरगर्मी के बीच झारखंड का मौसम कैसा रहेगा. आपको बतायें कि आज यानी 12 नवंबर को झारखंड के अधिक जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि कुछ जिलों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
पढ़ें मतदान के दिन कैसा रहेगा मौसम
वहीं बात मतदान के दिन यानी 13 नंवबर की बात करें, तो गुरुवार को सुबह से ही कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं राजधानी रांची सहित अधिकांश जिलों में वोटिंग के दिन आंशिक बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश नहीं होगी. वही मौसम शुष्क बना रहेगा.17 नवंबर तक झारखंड के अधिकांश जिलों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा.
पढ़ें राजधानी रांची के मौसम का हाल
13 नवंबर को पहले चरण के मतदान में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. जिसको लेकर लोगों के अंदर एक असमंजस की स्थिति की आखिर इस दिन मौसम कैसा बना रहेगा तो इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि इस दिन सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा लेकिन मौसम साफ रहेगा. वहीं इस दौरान राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस न्यूतनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.