टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पीछले एक सप्ताह से मौसम में स्थिरता देखी जा रही है,दोपहर के समय कड़प धूप तो वहीं शाम होते होते सिहरन महसूस हो रही है. वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले तीन चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.यानि 8 से 11 अक्टूबर तक राजधानी रांची समेत कुछ ईलाकों में कोहरा छाये रहेगा, तो वहीं मौसम शुष्क और साफ रहेगा.इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आस पास रह सकता है.
आज अखिकांश जिले में छाये रहेंगे आंशिक बादल
वहीं आज यानि शुक्रवार के मौसम की बात करें, तो आज राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में आंशिक बादल छाये रहेंगे.हालांकि कुछ जिलों में धूप खिली रह सकती है.वहीं शनिवार को मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा.वहीं 10 नवंबर को आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते है.मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जताया गया है कि 15 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी, जिससे ठंड तेजी से बढ़ेगी.
पढ़ें पपिछले 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात करें, तो गुरुवार के दिन सुबह अधिकांश जिलों में कोहर देखने को मिला, तो वहीं आसमान में आंशिक बादल छाये रहे.वहीं शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास हुआ.वहीं मौसम विभाग की ओर से राज्य के मौसम में किसी तरह के कोई बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.