टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में इन दोनों कभी बारिश तो कभी कड़क धूप निकल रही है जिसकी वजह से लोगों को मौसम में बदलाव की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही झारखंड में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राई रहा. वहीं सबसे अधिक तापमान गोड्डा में दर्ज किया गया. यहां 40 डिग्री तापमान पहुंच चुका था. वहीं यदि सबसे कम तापमान की बात करें तो चाईबासा में सबसे कम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
झारखंड में आज होगी झमाझम बारिश
वहीं आज यानि सोमवार के मौसम की बात करें तो आज पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश की संभावना जताई गई है. जिसकी वजह से मौसम सुहाना होगा और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से ही आज भी झारखंड में अच्छी बारिश होने का की संभावना है. वहीं बारिश होने की वजह से है राज्य में दो से तीन डिग्री तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिससे लोगों को दोपहर में गर्मी थोड़ी राहत मिल सकती है. इन
तीन जिलों को छोड़कर सभी जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है उसमें पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला खरसावां को छोड़कर हर एक जिले में अच्छी बारिश देखी जा सकती है.इन जिलों को छोड़कर सभी जगह बारिश होगी. जिसे मौसम सुहाना होगा.बादल छाने की वजह से धूप से लोगों को राहत मिलेही. वहीं वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें जमशेदपुर के मौसम का हाल
वहीं जमशेदपुर के मौसम की बात करें तो आज सुबह से ही जमशेदपुर में कड़क धूप खिली हुई है जिसकी वजह से अधिकतम तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है वहीं गर्मी से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दोपहर के आते आते यहां गर्मी लोगों को सताना शुरू कर रही है वहीं रात के समय भी गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.