टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड का मौसम एक बार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदल सकता है. मौसम विभाग कि माने तो उत्तर पाकिस्तान और इसके आस-पास के क्षेत्रों में साइकोलॉजी सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, इसके साथ ही ये समुद्र तल से 3.01 और 4.5 किलोमीटर ऊपर देखा जा सकता है. उत्तरी भारत में 18 जनवरी को पहला पश्चिमी विक्षोभ और से 22 जनवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है.
ठंडी हवाएं बढ़ा सकती है कनकनी
वहीं झारखंड के मौसम की बात करें तो अगले 5 दिनों तक झारखंड के न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की कोई संभावना नहीं जताई गई है. हालांकी सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को कनकनी का एहसास होगा. वही रविवार यानी कल सुबह हल्के या मध्यम दर्जे का कोहरा कई जिलों में देखने को मिलेगा.जिससे बच्चों और बुजुर्गों या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को परेशानी हो सकती है.इनको खास तौर पर सावधान रहने की जरुरत है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम की बात की जाए तो अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क रहा.वहीं सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 27.6 डिग्री सेल्सियस तो, सबसे कम तापमान जगन्नाथपुर का 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा.वही आज राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आस पास रहने की संभावना है,वहीं लगातार कोहरे की वजह से विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.