टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में इन दिनों कुछ जिलों में बारिश हो रही है. वही मौसम विभाग की ओर से 5 अक्टूबर तक राज्य के कुछ जिलो में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. यानी आने वाली कुछ दिनों तक झारखंड का मौसम खुशनुमा बना रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ जिलों में छिटपुट हल्की बारिश होती रहेगी.
3 अक्टूबर के बाद राजधानी का मौसम खुशनुमा बना रहेगा
वही राज्य की राजधानी रांची के मौसम की बात की जाए तो 3 अक्टूबर के बाद राजधानी का मौसम खुशनुमा बना रहेगा यानि रुक रुकर हल्के मध्यम बारिश होती रहेगी. वही आसमान में बादल छाए रहेंगे. आईएमडी की माने तो राजधानी रांची के अधिकताम तापमान में बढोतरी देखने को मिलेगी. यहां अधिकतम तापमान में 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.वही मौसम में विशेष बदलाव के आसार नहीं है.
पढें रविवार को कैसा रहा झारखंड का मौसम
पिछले 24 घंटे में राज्य के मौसम की बात की जाए तो कुछ जिलों में हल्की फुल्की बारिश देखी गई. रविवार को सबसे अधिक बारिश गिरिडीह के जमुआ में 56.4 मिलीमीटर हुई. सबसे ज्यादा तापमान कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला जिले में 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान राजधानी रांची में 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.