टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में वैसे तो पिछले दो-तीन दिनों से मानसून काफी कमजोर दिख रहा है इसकी वजह से झारखंड के अलग-अलग जिलों में हल्की फुल्की बारिश देखी जा रही थी. लेकिन एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से अगले 2 दिनों तक बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.जिसके मुताबिक राज्य में 13 से 15 सितंबर तक बारिश की संभावना हैं.वही 14 और 15 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गयी है. जिसका लेकर कुछ जिलों में येलो तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही इस दौरान गरज और वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है.जिसमें लोगों को सावधान रहना है.
इस वजह से भारी बारिश हो सकती है
आईएमडी की माने तो झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मानसून का कमजोर दिख रहा है लेकिन चक्रवात परिसंचरण म्यांमार से होते हुए दक्षिण पूर्व बांग्लादेश के रास्ते बंगाल की खाड़ी की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 48 घंटे में ही बंगाल की खाड़ी के तट तक पहुंच जाएगा और झारखंड में बारिश शुरू हो सकती है.
14 सितंबर को राज्य के उत्तर पूर्व और मध्य इलाके में बारिश की संभावना
आपको बताएं कि 14 सितंबर को राज्य के उत्तर पूर्व और मध्य इलाके में बारिश की संभावना है. वही 15 सितंबर को झारखंड के दक्षिण और पश्चिम इलाके में भारी बारिश की संभावना जटायी गयी है.भारी बारिश की वजह से नीचले इलाकों में रहनेवाले लोगो को मौसम विभाग में सावधान किया है और कहा है कि यहां जल जमाव हो सकता है.वही 16 सितंबर को बादल इन क्षेत्रों से आगे की ओर बढ़ जाएंगे. जिसकी बारिश नहीं होगी और मौसम साफ हो जाएगा.