टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो ना के बराबर बारिश हुई.बारिश नही होने की वजह से शुक्रवार को अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ. जिससे लोगो को गर्मी का एहसास हुआ.झारखंड में अधिकतम तापमान की बात करें तो गोड्डा जिले में सबसे अधिक तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वही सबसे अधिक बारिश गढ़वा में 76 मिलीमीटर हुई.वहीं आज यानी शनिवार के मौसम की बात करें तो आज पूरे राज्य में बारिश की संभावना है.
आज इन जिलों में जमकर होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद कि माने तो आज झारखंड में मानसून का अच्छा असर देखने को मिलेगा.मानसून पूरी तरह से झारखंड पर प्रभावी हो चुका है.जिसकी वजह से आनेवाले तीन दिन तक झारखंड में बारिश की ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी.मौसम विभाग को उम्मीद है कि इस साल झारखंड में 50 प्रतिशत कम हुई बारिश की भरपाई शायद आने वाले दिनों में हो जाए.
वज्रपात से सावधान रहने की जरूरत
वही आज झारखंड के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड में झमाझम बारिश की उम्मीद है.राज्य के हर जिले में भारी बारिश की संभावना है.जिसको लेकर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अलर्ट भी जारी किया है.वही वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है.और बारिश के समय घर में रहने की सलाह दी गई है.क्योंकि बिहार में आए दिन वज्रपात से लोग जान जा रही है.जिसको देखते हुए झारखंड में लोगो को जागरूक किया जा रहा है.
पढें अपने जिलो का संभावितता पमान की
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिक्तम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्युनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गढ़वा का अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.