टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में बुधवार के दिन दोपहर में जहां मौसम ने गर्मी दिखाई तो वहीं शाम होते-होते हल्की बारिश में मौसम को ठंडा कर दिया जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. राजधानी रांची का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सबसे अधिक तापमान राज्य के गढ़वा जिले में 43.7डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वही आज यानी गुरूवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड के लगभग सभी जिलो सभी जिले में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
झारखंड में 2 से 3 दिनों के अंदर मानसून देगा दस्तक
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में दो-तीन दिनों में मासूम दस्तक देने वाला है जिसका हल्का असर आज से ही देखा जा रहा है. आज पूरे दिन झारखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम सुहाना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पूरे झारखंड में बारिश के रूप में झारखंड में दिखेगा.
आज बारिश के साथ वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने जारी कियाऑरेंज अलर्ट
आज राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है तो वहीं वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. आज 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी जैसे लोगों को सावधान रहने की जरुरत है. वही आज मौसम में नरमी की वजह से 2 से 3 डिग्री तक की अधिकता तपमान में गिरावट देखने को मिलेगा.