टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है, जिसकी वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया हैं.वहीं पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं से हो रही शीतलहरी लोगों की हाड़ कंपा रही है.आज यानि शुक्रवार के मौसम की बात करें तो आज झारखंड के उत्तरी क्षेत्रों में घना कोहरा का प्रकोप देखने को मिलेगा, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
न्यूनतम तापमान में आयेगी भारी गिरावट
मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है वो बिल्कुल भी राहत देनेवाली नहीं है, मौसम विभाग की माने तो झारखंड में अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना है.वही इसके बाद अगले 3 दिनों में पारा धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री की चढ़ेगा.वहीं राजधानी रांची की बात करें तो इस दौरान रांची का तापमान 10 डिग्री के आस पास रहेगा. वहीं अन्य जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है, लेकिन दोहपर होते ही मौसम साफ हो जाएगा.
आज इन जिलों में घना कोहरा का अलर्ट जारी
आज जिन जिलों में घना कोहरा का प्रकोप देखने को मिलेगा, उन जिलों में कोडरमा, गिरिडीह, गढ़वा, पलामू, चतरा, हज़ारीबाग़,दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिला शामिल है. इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से लोगों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वाहन चलाते समय सावधान रहें.वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो कहीं कहीं हल्के मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिला.वहीं सबसे अधिक तापमान सरायकेला का 27.9 डिग्री सेल्सियस, तो सबसे कम तापमान लोहरदगा में 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.