टीएनपी(TNP DESK):झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं राजधानी रांची की बात करें तो यहां भी एक बार फिर ठंड के बीच मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 24 दिसंबर को राज्य में अधिकांश जिलों में आंशिक बादल छाये रहेंगे, तो वहीं हल्की मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है.वहीं 28 दिसंबर तक राज्य में कोहरा छाया रहेगा, लेकिन इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है.पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम के बात की जाए तो कहीं कहीं हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई. सबसे अधिक बारिश खूंटी के तोरपा में 20.6 मिलीमीटर हुई, तो वहीं सबसे अधिक तापमान गोड्डा में 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.वहीं सबसे कम तापमान चतरा में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
पढ़ें आज के मौसम का हाल
वहीं मौसम विभाग की माने तो 23 दिसंबर यानि आज भी सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. वहीं दोपहर होते मौसम साफ हो जाएगा.वहीं एक बार फिर से 24 दिसंबर यानि कल से मौसम बदलेगा और राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे. वहीं कहीं कहीं पर बारिश होने की भी संभावना है.
24 दिसंबर को इन जिलों में होगी बारिश
वहीं जिन जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है उन जिलों में लोहरदगा, चतरा, कोडरमा गढ़वा, लातेहार, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां शामिल है. इन जिलों में 24 दिसंबर को बारिश हो सकती है. वही रांची और उसके नजदीक के इलाकों में 28 दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध दिखाई देगा.