टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पल पल मौसम अपना मिजाज बदल रहा है, जिससे लोग काफी कंफ्यूज भी हो रहे है. झारखंड में 16 मई से एक बार फिर से गर्मी ने दस्तक दे दी है. वही हिटवेव अब लोगों को सताने लगा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हुई, तो वहीं हीट वेव की वजह से तापमान लगातार वृद्धि दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो डाल्टनगंज में 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं सबसे कम तापमान चाईबासा जिले में 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज यानी शुक्रवार के मौसम की बात की जाए तो आज बारिश की कोई संभावना नहीं है यानी आज भी गर्मी लोगों को परेशानी करेगी.
पढ़ें कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन की वजह से ही राज्य का मौसम लगातार परिवर्तित होता दिखाई दे रहा है. आने वाले 2 से 3 दिनों तक जिले में ऐसी स्थिति बनी रहेगी यानी कुछ जिलों में हीट वेव चलेगी तो कहीं गर्मी लोगों को सतायेगी.वहीं हीट वेव को लेकर मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. झारखंड में पिछले एक सप्ताह से हल्के मध्यम दर्जे की बारिश तो कभी मूसलाधार बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन फिर से तापमान बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
इन जिलों को हीटवेव से सतर्क रहने की जरुरत
वही आज के मौसम की बात की जाए तो कुछ जिलों में आज हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है. जिन जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है उन जिलों में दुमका पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, जिला शामिल है. यहां लोगों को खासकर 11 से 4 बजे के बीच घरों से निकलने की सख्त मनाही की गई है. वही निकलने पर सिर को पूरी तरीके से ढ़ंककर और शरीर को हाइड्रेट कर घर से बाहर निकलना है. आज राज्य के किसी भी जिले में बारिश नहीं होगी.
पढ़ें आज सभी जिलों का संभावित तापमान
आज राज्य के जिलों के संभावित तापमान की बात की जाए तो जामताड़ा साहिबगंज दुमका धनबाद गिरिडीह और गोड्डा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गढ़वा चतरा, कोडरमा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.वहीं रांची, गुमला, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़ बोकारो में अधिकतम तापमान 41 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा में 39 डिग्री अधिकतम तापमान तो 29 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा सकता है.