टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है, ऐसे में ठंड से लोगों की हालत खराब हो रही है. दोपहर के समय धूप नहीं निकलने की वजह से अधिकांश जिलों में लोग दोपहर में ही शॉल स्वेटर ओढ़ कर रह रहे हैं. वही मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोप का का व्यापक रुप से देखने को मिलेगा.वहीं इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है उसका भी असर झारखंड पर देखने को मिलेगा, यानी झारखंड पर ठंड का डबल अटैक होने वाला है, जिसकी वजह से झारखंड में बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ के दोहरे मार की वजह से झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़नेवाली है.वहीं चक्रवाती परिसंचरण की वजह हवा में नमी बढ़ेगी, जिसकी वजह से राज्य में बारिश की भी संभावना है. जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उन जिलों में हज़ारीबाग़, चतरा, गुमला, कोडरमा, पलामू, गढ़वा और लातेहार शामिल है.इन जिलों में बूंदबंदी होने की संभावना है, साथ ही दिन भर आसमान में बादल भी छाए रहेंगे, जिस वजह से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना है.
बच्चों और बुजुर्गों पर खास ध्यान देने की जरुरत है
मौसम विभाग की माने तो जिन जिलों में बारिश होने वाली है वहां के किसानों को खास तौर पर अलर्ट रहने की जरुरत है, यानि यदि खेत से काटी गई फसल खलीहान में या खुले मैदान में रखी गई है, तो उसको सुरक्षित जगह पर रख लें, वरना बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो सकती है.वही बुजुर्ग और बच्चों को खास तौर पर स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है.