टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में ठंड के दस्तक के साथ ही इसमें इजाफा हो रहा है. वहीं बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी और पश्चिमी भाग में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से राज्य के मौसम का मिजाज बदल सकता है.इस सर्ककुलेशन का असर आनेवाले दिनों में झारखंड में देखने को मिल सकता है. हालांकि इसका असर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में व्यापक रुप से देखा जायेगा, लेकिन झारखंड में भी इसका आंशिक प्रभाव देखने को जरूर मिलेगा, यानि आने वाले दो-तीन में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है.
आज दिन भर शुष्क रहेगा राज्य का मौसम
वहीं आज यानि शुक्रवार के मौसम की बात की जाए तो आज दिन भर मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं अधिकांश जिलों का यहीं हाल रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं आसमान में दोपहर के समय आंशिक बादल दिखाई दे सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन पुरवैया हवा की वजह से अच्छी खासी ठंड का एहसास लोगों को होने वाला है. यानी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहा.वहीं सबसे अधिक तापमान डाल्टेनगंज का 30.0 डिग्री सेल्सियस तो वही सबसे कम गढ़वा में 10.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं आज भी जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है.