टीएनपी डेस्क (TNP DESK):बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव ने झारखंड में 3 दिन तक अपना तांडव दिखाया है जिसका असर भी यहां देखने को मिला. एक तरफ जहां नदियां उफान पर थी वहीं कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वही जिला प्रशासन की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है कि लोगों का जीवन फिर से सामान्य हो सके. वही मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब झारखंड से पार हो चुका है अब इसका असर यहां देखने को नहीं मिलेगा.आपको बताएं कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार तीन दिनों तक बारिश हुई इस दौरान 936 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. जो सामान्य से महज 1% ही काम है.
20 और 21 सितंबर को झारखंड के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि समुद्र तट पर बना चक्रवाती परिसंचरण लो प्रेशर एरिया में बादल जाएगा जिसका असर 20 और 21 सितंबर को झारखंड के कई हिस्सा में देखने को मिलेगा.20 और 21 सितंबर को झारखंड के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.मौसम विभाग का कहना है कि 21 सितंबर के बाद मौसम साफ हो सकता है.वही आसमान में में बादल छाया रह सकता है वही हल्की बारिश भी देखी जा सकती है.
24 घंटे के अंदर राजधानी के पारा में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी
वही राज्य की राजधानी रांची की बात की जाए तो मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जताया गया है कि 24 घंटे के अंदर राजधानी के पारा में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.वही तीन-चार दिनो तक इसमे कोई भी बदलाव नजर नहीं आएगा.आईएमडी की ओर से 21 सितंबर को रांची के कुछ हिसों में एक-दो बार हल्की बारिश की संभावना है.