टीएनपी डेस्क(TNP DESK):नवरात्र के दिन चल रहे हैं और आज चौथा दिन है.ऐसे में पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.लेकिन इस बार भक्तों की उमंग में बारिश का भंग डाल रहा है जिससे भक्तों को परेशानी हो सकती है. क्योंकि मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से झारखंड, बिहार और बंगाल के साथ कई राज्य में नवरात्र के दौरान बारिश होगी.वही झारखंड के मौसम की बात की जाए तो झारखंड के कई जिलो में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
पढें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम
वही पिछ्ले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो राजधानी रांची में दोपहर के बाद आसमान में बादल दिखे.वही कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिली.वही सरायकेला में भी शाम के समय बारिश हुई.इसके साथ ही संथाल परगना के कई जिलों में भी रविवार के दिन अच्छी खासी बारिश देखने को मिली.मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आज यानी सोमवार के दिन भी झारखंड के कई जिलों में आसमान में बादल छाये रहेंगे.वही हल्की मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.यानी झारखंड के अधिक्तम जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
पढें कब से साफ होगा झारखंड का मौसम
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि 10 अक्टूबर को कोल्हान प्रमंडल के कई जिलों सहित राजधानी रांची में अच्छी खासी बारिश हो सकती है.वहीं 12 अक्टूबर से झारखंड में मौसम साफ होने की संभावना है.आज आसमान में बादल रहने की वजह से राजधानी के अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.यानी 30 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है.