रांची(RANCHI): बीते कुछ दिनों से बढ़ी गर्मी के बाद रांची का मौसम सुहाना हो गया है. मौसम को सुहाना होता देख रांची के लोगों में काफी खुशी देखी गई. लगातार कई दिनों से राजधानी और आसपास के क्षेत्र में लोग गर्मी से परेशान रहे हैं. वहीं आज कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग ने अगले पाँच दिनों तक झारखंड में बारिश की संभावना जताई है. 18 मार्च को राज्य के कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है.
अगले पाँच दिनों तक येलो अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने झारखंड में येलो अलर्ट भी जारी किया है. झारखंड में आने वाले 5 दिनों को लेकर भारत मौसम विभाग के झारखंड कार्यालय से येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि राजधानी सहित राज्य के 14 ऐसे जिले हैं, जहां मौसम में बदलाव होगा. झारखंड के सेंट्रल और ईस्टर्न रीजन में बारिश होगी. वही पूर्वी भाग- देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज सहित निकटवर्ती मध्य भाग रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले के कई इलाकों शामिल है. प्री मॉनसून एक्टिविटीज की वजह से बारिश के आसार बढ़ गए हैं. इसके साथ-साथ 4 और 5 डिग्री तक टेंपरेचर में गिरावट की भी बात बताई गई है. अब इस अचानक बदलते मौसम से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ सकता है. बीमार पड़ने का खतरा बढ़ सकता है. मौसम में कभी धूप कभी बारिश जैसे बदलाव से वाइरल फीवर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं, ऐसे में ये जररूरी हैं की लोग अपनी सेहत का ध्यान रखें.
