टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड का मौसम एक बार फिर से करवट ले चूका है. जहां एक तरफ लोग ठंड और कनकनी से परेशान थे, तो वहीं अब बादल बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.आज झारखंड के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है.वहीं मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज राजधानी रांची समेत कुछ जिलों में बादल और बारिश का प्रकोप देखने को मिलेगा.24 घंटे में झारखंड के न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसमें 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है वहीं अधिकतम तपमान में भी 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
इन जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि झारखंड के 7 जिलों में आज बारिश और वज्रपात का प्रकोप व्यापक रूप से देखने को मिलेगा, इन जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. वहीं वज्रपात हो सकता है. इन जिलों में रामगढ, धनबाद, जामताड़ा, बोकारो, सिमडेगा, लातेहार, खूंटी शामिल है, इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से लोगों को वज्रपात के समय सुरक्षित जगह पर रुकने की सलाह दी गई है, तो वहीं पेड़ के नीचे नहीं रहने और खंभे बिजली के खंभे से दूर रहने की सलाह दी गई है.
जमशेदपुर में बुधवार की रात से ही मौसम बदल चुका है
मौसम विभाग की माने तो कल यानि शुक्रवार के दिन एक बार फिर अधिकतम तापमान में बढोत्तरी होगी, जहां 24 डिग्री से बढ़कर अधिकतम तापमान 28 डिग्री हो जाएगा, वहीं न्यूनतम तापमान में कोई बदला के संभावना नहीं जताई गई. लौहनगरी जमशेदपुर की बात करें तो जमशेदपुर में बुधवार की रात से ही मौसम बदल चुका है और आसमान में घने बादल छाए हुए, जिसकी वजह से गुरुवार की सुबह के 8:00 बजे भी अंधेरा छाया हुआ है.वहीं हल्की फुल्की बारिश भी हो रही है.वहीं हवा की वजह से हल्की सिहरन महसूस हो रही है.
जानें अपने जिले का तापमान
आज राजधानी रांची के मौसम की बात करें तो आज यहां का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री, जबकि देवघर में अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 और 13 डिग्री रह सकता है.