टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश के उत्तरी भागो में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से झारखंड का मौसम इन दिनों बदला हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह से एक तरफ जहां कनकनी बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कहीं कोहरा, तो कहीं बादलों का डेरा रह रहा है. वहीं धुंध की वजह से लोगों का वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है. आज यानि शुक्रवार के मौसम की बात करें तो आज भी कई जिलों में धुंध या कोहरा छाये रहने की संभावना जताई गई है.वहीं दोपहर के समय कई जिलों में आंशिक रूप से बादल भी आसमान में दिखाई देंगे.
पढ़ें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की माने, तो आनेवाले अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की कोई संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन न्यूनतम तापमान गिरने की वजह से सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास होगा.मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि फरवरी महीने के पहले सप्ताह में ही ठंड पूरी तरह से झारखंड में समाप्त हो जाएगा. वहीं 19 और 20 जनवरी को न्यूनतम तापमन में बढोतरी की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी का भी एहसास हो सकता है. शुक्रवार के मौसम की बात की जाए तो आज अधिक तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 सेल्सियस रहने की संभावना है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाये तो सबसे अधिक तापमान पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा जिले में 27.4 डिग्री सेल्सियस, तो सबसे कम तापमन हजारीबाग में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं वहीं 18 जनवरी को पहले पश्चिमी विक्षोभ का असर देश सहित झारखंड पर देखने को मिलेगा.