टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इन दिनों पूरे देश पर मानसून मेहरबान है.बिहार उड़िसा बंगाल सभी जगह झमाझम बारिश हो रही. वही बात झारखंड की करें तो यहां भी दक्षिण पश्चिम मानसून और बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूरी तरह से अपना असर दिखा रहा है.आज गुरुवार के मौसम की बात की जाये तो आज भी झारखंड में बादल छाये रहेंगे और बारिश होगी.
झारखंड के इन जिले में होगी जबरदस्त बारिश
आईएमडी के माने तो आज झारखंड के कुछ जिलों में आज जबरदस्त बारिश हो सकती है.वही बारिश के साथ आज गरज और वज्रपात की भी संभावना है.जिसको देखते हुए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगो से सावधान रहने के चेतावनी दी है.आज खास तौर पर झारखंड के लोगों को वज्रपात से सचेत रहने की जरूरत है.
इन जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी
आईएमडी की माने तो आज झारखंड में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होगी लेकिन कुछ जिलों में आज भारी बारिश होगी इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, गुमला खूंटी और सिमडेगा शामिल है.इन जिलों में आईएमडी अलर्ट जारी कर दिया है इन जिलों के लोगों को आईएमडी ने खास तौर पर बारिश के समय घर से बाहर ना निकलने की चेतावनी दी है.