टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड के मौसम का मिजाज इन दिनों पल-पल बदल रहा है. कभी बारिश, कभी घना कोहरा, कभी बादल तो कभी कड़क धूप निकल रही है. वही मौसम विभाग की ओर से जानकरी दी गई है कि आनेवाले अगले पांच दिनों तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है. वही आज मंगलवार की बात करें तो आज घना कोहरा छाया रह सकता है.इसके साथ ही मौसम विभाग ने झारखंड के पलामू और गढ़वा सहित 14 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी के किया है. वहीं आज उत्तरी और दक्षिणी पूर्वी भागों में सुबह में घना कोहरा रह सकता है.
आज इन 14 जिलों में घना कोहरा का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से आज जिन 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, हजारीबाग, पलामू, चतरा, कोडरमा, साहिबगंज, गिरिडीह, पाकुड़, गोड्डा और देवघर शामिल है.इन जिलों के लोगों को खासकर सुबह के समय सावधान रहने की जरूरत है वरना ठंड लग सकती है.वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि आनेवाले अगले 3 दिनों तक झारखंड के मौसम के अधिक्तम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा कोल्हान के जिलों का मौसम
वहीं तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होगा.मौसम विभाग की माने ,तो आनेवाले अगले दो दिन तक न्यूनतम तापमान में किसी भी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो झारखंड के कोल्हान के कछु जिलों जैसे सरायकेला खरसावां, चाईबासा, जमशेदपुर और पूर्वी सिहभूम पश्चिम सिंहभूम में पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त असर देखने को मिला.इन जिलों में दिन भर बादल छाए रहे, वहीं रुक रुककर बारिश भी हुई.वहीं बारिश और ठंडी हवा ने ठंड को और बढ़ा दिया.