टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बांग्लादेश में बने निम्न दबाव की वजह से इन दिनों झारखंड का मौसम बदला हुआ नज़र आ रहा है.यही वजह है कि झारखंड में 14 और 15 सितंबर को बारिश की संभावना जताई गई है. आज 14 सितंबर है झारखंड में आज राजधानी समेत चार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
राज्य में अगले दो से तीन दिन तक बारिश होगी
मौसम विभाग की माने तो आज से राजधानी का मिजाज बदल सकता है आईएमडी ने संभावना जतायी है कि राजधानी में अगले दो से तीन दिन तक बारिश होगी वही यहां गरज के साथ वज्रपात की भी संभावना है.जिसको लेकर अलर्ट किया गया है.वही बात अगर सरायकेला जिले की करे तो यहां शुक्रवार की देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है वही अभी भी यहां हल्की फुल्की बारिश हो रही है.
15 सितंबर यानि रविवार के दिन रांची, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा मे ओलाबृष्टि की सम्भावना
आपको बताये कि झारखंड के चार जिले यानी बोकारो धनबाद रामगढ़ और राजधानी रांची में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.वही दुमका,गढ़वा, पलामू,साहिबगंज, पाकुड़ को छोड़कर अन्य कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है.वही 15 सितंबर यानि रविवार के दिन रांची, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा मे ओलाबृष्टि की सम्भावना है.वही धनबाद गिरिडीह कोडरमा संथाल को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 15 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है