टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हर तरफ दुर्गा पूजा की धूम है, लेकिन लोगों के इस उमंग और उल्लास में लगातार बारिश बाधा बन रही है.पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों की बात की जाए तो कई जिलों में बारिश हुई.वहीं नमी होने की वजह से कई जिलों में वज्रपात भी हुआ. वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश अड़की में दर्ज की गई. वहीं बात कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर सरायकेला की करें तो यहां भी बुधवार की रात के 8 से 9 बजे के बीच बारिश हुई. जिससे पूजा पंडाल घूमने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.
10 और 11 अक्टूबर को इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना
वहीं मौसम विभाग की माने तो 10 और 11 अक्टूबर को भी राज्य की राजधानी समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना है.हालांकि ये बारिश ज्यादा तेज नहीं होगी, लेकिन इस दौरान वज्रपात की स्थिति रहेगी.वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो 12 अक्टूबर यानि दशहरा के दिन तक झारखंड का मौसम साफ हो सकता है, लेकिन कोल्हान प्रमंडल के कुछ हिस्सों में 12 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना है.
पढ़ें पीछले 24 घंटे में कैसा रहा राजधानी का मौसम
वहीं बुधवार के मौसम की बात करें तो राजधानी रांची के कई हिस्सों में दिन भर बादल छाये हुए थे, वहीं अचानक मौसम ने करवट लिया, और लगातार 2 घंटे तो झमाझम बारिश हुई.वहीं वज्रपात की भी देखने को मिला.जिससे कई ईलाकों में जल जमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई.वहीं पूजा पंडाल घूमने आये लोगों को खलल पड़ गया.