टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में बारिश की आस लगाकर बैठे लोगों का इंतज़ार खत्म हो चुका है, क्योंकि मानसून ने राज्य में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.रविवार और सोमवार के दिन राजधानी रांची सहित राज्य के अधिकतर जिलों में भारी बारिश हुई. जिसकी वजह से एक तरह जहां अधिकम तापमान में गिरावट की वजह से गर्मी से राहत मिली तो वही किसानों के चेहरे भी खिल उठे.वहीं मौसम विभाग की ओर से आज यानी मंगलवार के दिन भी कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
3 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो राज्य के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होगी. जिसको लेकर 3 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अन्य जिलों में भी आनेवाले दिनों में लगातार बारिश की संभावना है.जिसको लेकर झारखंड के किसान अब खुश है, क्योंकि बारिश होने की वजह से अब वह अपनी खेती असानी से शुरू कर सकते हैं.लोहरदगा में हुई बारिश के बाद यहां के किसानों ने धान के बिचड़ा डालने भी शुरू कर दिया है.वहीं खेतों में लगी सब्जियों को भी राहत मिली है.जो गर्मी और धूप की वजह से सुख रही थी.
बारिश की वजह से पानी की परेशानी होगी दूर
मौसम विभाग की माने तो झारखंड में आनेवाले 7 दिन तक मौसम में नरमी देखी जाएगी यानी अगले 7 दिन तक गरज के साथ बारिश होगी.जिसकी वजह से झारखंड में पानी की किल्लत से परेशान लोगों को भी राहत मिलेगी.क्योंकि अच्छी बारिश की वजह से राज्य में भूजलस्तर बढ़ जाएगा.