टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में लगातार चार दिन की बारिश ने मानसून में हुई कम वर्षा की सारी भरपाई कर दिया है. हालांकि तबाही वाली बारिश से जान माल का भी नुकसान लोगों को सहना पड़ा लेकिन मानसून में जिस वर्षा के लिए लोग तरस रहे थे वाह इन चार दिनों में पूरी हो गई.मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का ट्रफ़ फिलहाल राजधानी रांची से पार हो रहा है जिसका असर आनेवाले कुछ दिनों में राज्य में देखने को मिलेगा.कुछ जिलों में आनेवाले दिनों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश देखी जाएगी.हलांकि इसका ज्यादा कुछ असर राज्य पर देखने को नहीं मिलेगा.
27 से 3 अक्टूबर तक झारखंड में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग की माने से 27 से 3 अक्टूबर तक झारखंड में बारिश होने की संभावना है.वही अगले 15 दिनों के झारखंड के तापमान की बात करे तो 20 से 26 सितंबर तक राज्य के अधिकार जिलों में तापमान सामान्य रहने की संभावना जतायी गयी है.जो 30 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक तापमन सामान्य से कम हो सकता है,जो 28 से 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा.मौसम विभाग का कहना है कि जिन जिलों में मानसून में कम बारिश हुई थी या समान्य से कम बारिश हुई थी वहां इन चार दिनों की बारिश ने सारी कमियों को पूरा कर दिया वही कई जिला में सामान्य से अधिक बारिश भी हुई है.
20 से 21 और 22 सितंबर को मौसम विभाग की ओर से बारिश का येलो अलर्ट
झारखंड में अगले 3 दिनों तक मौसम की बात की जाए 20 से 21 और 22 सितंबर को मौसम विभाग की ओर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और वज्रपात को लेकर लोगों को सावधान किया गया है.जिसके अनुसर 23 सितंबर तक झारखंड के कई जिलों में रुक रुककर,हल्के मध्यम दर्जे या तेज बारिश भी हो सकती है.इस दौरान कोल्हान के तीन जिलो पूर्वी सिंहभूम,पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में बारिश के साथ-साथ लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की जरूरत है इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.