टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों चक्रवाती परिसंचरण और दक्षिण पश्चिम मानसून का भरपूर तरीके से असर देखने को मिल रहा है.वही आज यानी गुरुवार के मौसम की बात की जाये तो आज भी दक्षिण पश्चिम मानसून और और बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन अपना असर जबरदस्त तरीके से दिखाएगा. आज झारखंड के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की सम्भावना जतायी गयी है.जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
बारिश नहीं होने की वजह से चढ़ा सरायकेला का पारा
पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम की बात की जाये तो राजधानी रांची में हल्की फुल्की बारिश देखी गई. सबसे अधिक बारिश धनबाद में 83.2 मिलीमीटर हुई सरायकेला में बारिश नहीं होने की वजह से यहां का तापमान सबसे अधिक रहा. यहां बुधवार के दिन 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान राजधानी रांची का 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी
वही आज झारखंड के कई जिलों में वज्रपात की सम्भावना को देखते हुए लोगों को मौसम विभाग ने सचेत किया है और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को खास तौर पर बारिश के समय घर से बाहर ना निकलने की चेतावनी दी है.वही किसानों को भी आईएमडी ने बारिश के समय खेत में जाने से मना किया है.