टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मानसून ने धीरे-धीरे झारखंड में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. यही वजह है कि शनिवार के दिन झारखंड के अधिकतम जिलों में बारिश देखी गई.वहीं जमशेदपुर में पानी के लिए तरस रहे लोगों को भी बारिश के दर्शन हो गए सबसे अधिक वर्षा पलामू जिले में 78 मिली मीटर वर्षा हुई. वही अन्य जिल जैसे गढ़वा लातेहार, लोहरदगा और रांची के आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की ओर से आज भी झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
शनिवार के दिन सरायकेला जिले में भी हुई बारिश
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करे तो सरायकेला में भी अच्छी खासी बारिश हुई. जहां 33.5 मिलीमीटर बारिश हुई वही पूर्व सिंहभूम पश्चिम सिंहभूम में भी बारिश देखने को मिली.सबसे अधिक तपमान की बात करें तो गोड्डा में 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.वही सबसे कम तापमान राजधानी रांची में 24.8डिग्री सेल्सियस देखा गया.
24 घंटे में इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने सम्भावना जताई है कि 24 घंटे के अंदर गढ़वा, पलामू, चतरा कोडरमा लातेहार,लोहरदगा और गुमला में भारी बारिश होगी. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में उत्तर पश्चिम भाग और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना हुआ है जिसका असर आज झारखंड के अंदर देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से झारखंड के अधिक जिले में बादल छाए रहेंगे.इसका असर ज्यादा संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्र में देखने को मिलेगा.
पलामू में जामकर बरसे बादल
वही गर्मी की मार से परेशान पलामू जिले के लोगों को भी गर्मी से राहत मिली, क्योंकि शनिवार के दिन 78 मिली मीटर बारिश देखी गई. जिसकी वजह से सभी नाले भर गए. वहीं कई इलाकों में पानी भर गया. जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वही मौसम विभाग की माने तो आज भी पलामू में बारिश हो सकती है.