टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तो वहीं न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट से लोगों की हाड़ कांप रही है. वहीं अब दूसरी तरफ झारखंड में कोहरे या धूंध का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जताया गया है कि झारखंड के अधिकांश जिलों में 27 दिसंबर तक घना कोहरा का प्रकोप देखने को मिलेगा.वहीं इसके बाद से मौसम साफ होने की संभावना है.
आज झारखंड के उत्तर, पूर्वी मध्य और दक्षिणी हिस्सों में सुबह में घना कोहरा दिखेगा
वहीं आज यानि रविवार के मौसम की बात करें, तो आज झारखंड के उत्तर, पूर्वी मध्य और दक्षिणी हिस्सों में सुबह में घना कोहरा दिखेगा,जिसको देखने हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.आज जिन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों में सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, बोकारो, रांची, खूंटी, रामगढ़ गुमला, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और धनबाद शामिल है. इन जिलों में मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो कई जिलों में दिन भर बादल छाये रहे, तो वहीं हल्की बारिश भी देखने को मिली. वहीं सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा में 3.3 मिलीमीटर दर्ज किया गया.वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट और अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी की वजह से लोगों को ठंड से राहत मिली, लेकिन एक बार फिर लोगों को कड़ाके की ठंड लगेगी.