टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से कनकनी बढ़ रही है तो, वहीं पछुआ हवा की वजह से शीतलहर का कहर भी लोगों पर टूट रहा है. आलम यह है कि कंबल के बाहर निकलना लोगों का मुश्किल हो गया है.वहीं मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि 15 दिसंबर को रामगढ़, बोकारो और धनबाद में जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना है.वहीं 16 दिंसबर को भी शीतलहर चलेगी.जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आनेवाले 4-5 दिनों तक अभी झारखंड के मौसम में किसी तरह के बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, यानी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा और लोगों को कड़ाके की ठंड लगनेवाली है. वहीं आज यानि रविवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड के कुछ जिलों जैसे रामगढ़, धनबाद, बोकारो,गढ़वा, पलामू,चतरा और राजधानी रांची में शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे लोगों को सावधान करने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की माने तो सुबह और शाम के साथ दोपहर में भी जबरदस्त ठंडी हवा चलेगी, जिससे लोगों को बचना जरुरी है, यानि धूप में भी गर्म कपड़े पनकर की बैठें.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 29.8 डिग्री सेल्सियस तो, वहीं सबसे कम तापमान गढ़वा में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिससे ठंड से लोगों की हालत खराब हो गई. अब ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि लौहनगरी जमशेदपुर और डाल्टनगंज का पारा भी 10 डिग्री के आस पास चला गया है.शनिवार को यहां का पारा गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, तो वहीं डाल्टनगंज का पारा 7 से 8 डिग्री के आस-पास रहा.